छपरा, फरवरी 17 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के जलालपुर में ऑर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक सोमवार को ऑर्केस्ट्रा संचालक मोहन कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें नाबालिग लड़कियों को म्यूजिकल ग्रुप में नहीं रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने कहा कि नाबालिग लड़कियों के रखने के कारण उन्हें पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है व आम लोगों के बीच भी गलत संदेश जा रहा है। संचालकों पर यह भी आरोप लगता है कि वे नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाते हैं। बैठक में मौजूद ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने जिला प्रशासन से लाइसेंस लेने का निर्णय लिया व कहा कि वे किसी भी हालत में न तो नाबालिग लड़कियों को अपने म्यूजिकल ग्रुप में नहीं रखेंगे। साथ ही प्रशासन से लाइसेंस लेकर अपने ग्रुप का संचालन करेंगे। वहीं म्यूजिकल ग्रुप में क...