मधुबनी, सितम्बर 7 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के परौल गांव में गणेश पूजा के दौरान ऑर्केस्ट्रा में डांसर के साथ मंच पर पिस्टल लहराने वाले युवक आकाश पासवान उर्फ खुरखुर पासवान को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अरेर के थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि 30 अगस्त को परौल में बिना इजाजत चलाये जा रहे ऑर्केस्ट्रा में मंच पर डांसर के साथ हथियार लहराते वीडीयो वायरल हुआ था। विडीयो की सत्यापन कर हथियार लहराने वाले युवक की पहचान गांव के ही आकाश पासवान के रूप में किया गया था। वरीय पदाधिकरी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...