गोपालगंज, नवम्बर 23 -- कुचायकोट। कुचायकोट और सासामूसा थाने में शुक्रवार को आर्केस्ट्रा संचालकों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में नाबालिग लड़कियों को रखकर डांस करवाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। उन्होंने चेतावनी दी कि बंगाल या अन्य राज्यों से नाबालिग लड़कियों को बुलाकर डांस करवाने, असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने या किसी भी नियम के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भी ऑर्केस्ट्रा संचालकों को कई कड़े और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...