मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक के समीप गुरुवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। घटना में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। इस बीच पुलिस के पहुंचते ही शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की भी चर्चा है। मामला बिगड़ता देख मोतीपुर समेत कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए। बताया जाता है कि पूजा समिति की ओर से ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। कार्यकम रात 11 बजे शुरू हुआ। इस बीच कुछ लोग स्टेज पर चढ़ गए। दर्शक दीर्घा में बैठे किसी ने स्टेज पर मोबिल फेंक दिया, जिसके बाद स्टेज से उतरे लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। उसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई...