गोपालगंज, नवम्बर 12 -- बरौली,एक संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ऑर्केस्ट्रा के ठिकानों पर मंगलवार की तड़के पुलिस और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की रेस्क्यू टीम ने संयुक्त छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान ऑर्केस्ट्रा में कार्यरत आठ नर्तकियों को मुक्त कराया गया, जबकि तीन संचालकों को गिरफ्तार किया गया। यह छापेमारी मोहनपुर बाजार, बरौली बाजार, सरफरा बाजार और सिसई इलाके के विभिन्न ठिकानों पर की गई। पुलिस ने बताया कि मुक्त कराई गई सभी नर्तकियां त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। पूछताछ में उन्होंने आरोप लगाया कि संचालक क्लासिकल डांस के नाम पर बुलाकर उनसे अश्लील नृत्य करवाते थे। कुछ नर्तकियां नाबालिग भी पाई गई हैं। पुलिस ने उन्हें फिलहाल संरक्षण गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू की है। थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि गिरफ्तार संच...