मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मीनापुर। रामनगर से सिवाईपट्टी पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे कट्टा और दो गोली के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आशुतोष कुमार और आलोक कुमार रामनगर निवासी है। दोनों गांव में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कट्टा लहरा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर भागने लगे, खदेड़कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...