सीवान, सितम्बर 2 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव स्थित न्यू मार्केट के समीप किराया के मकान में रह रहे ऑर्केस्ट्रा डांसर ने रविवार की शाम फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक डांसर कल्याणी नादिया कोलकाता का रहनेवाला था। डांसर बगौरा गांव में रह रहे ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में काम करता था। यह ऑर्केस्ट्रा में सोनाली नाम से जाना जाता था। मृतक के साथी डांसर ने बताया कि वह कमरा में आराम करने आया था। सभी साथी समझ रहे थे कि वह आराम कर रहा है। जब देर शाम तक दरवाजा बंद रहा। तब हमने जैसे-तैसे कमरे के अंदर झांक कर देखा। हम सभी ने देखा कि वह फंदे से लटक रहा है। कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो पता चला कि बंद कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। हमने उसे फंदे से निकालकर बिस्तर पर लेटाया। एक डॉक्टर को बुलाकर चेक कराया, तब डॉक्टर ने उसे म...