छपरा, मार्च 8 -- भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में आई बारात के दौरान हुई घटना फायरिंग की हुई घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को थाने लाया लड़का के पिता पर भी बिना अनुमति ऑर्केस्ट्रा लाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई छपरा, हमारे संवाददाता। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में गुरुवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा में गोली चलने से नर्तकी घायल हो गई। उसे जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने यह जानकारी दी। मालूम हो कि जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के चकहन के रहने वाले जगनारायण राय के पुत्र की बारात छोटा ब्रह्मपुर के रहने वाले सत्येंद्र राय के घर आयी थी। इस दौरान कुछ लोगों ने गोली चला दी जिसमें न्य...