दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के विशनपुर गाछी के पास करीब आधा दर्जन उचक्कों ने ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम देकर गुरुवार की देर रात घर लौट रही नर्तकी को टेंपू से खींचकर जमकर उसकी पिटाई की। नर्तकी ने उनसे बचने के लिए आत्मरक्षा में चाकू भांजना शुरू किया। इस दौरान पेट में चाकू लगने से तीन युवक जख्मी हो गए। इनमें से एक युवक के पेट से आंत बाहर आ गई। उचक्कों की पिटाई से नर्तकी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। वहां के क्रिटिकल केयर यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। इनमें से नर्तकी के अलावा एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नर्तकी की पहचान यूपी के गोरखपुर की वीणा कुमारी की पुत्री खुशी कुमारी (20)के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह घनश्यामपुर थाने के पुनहद में किराए के घर में रहती ...