रांची, जुलाई 20 -- रांची, सवांददाता । ऑर्किड मेडिकल सेंटर में एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड पर रविवार को कार्यशाला में डॉक्टरों को नवीनतम एंडोस्कोपिक तकनीक से अवगत कराते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला का नेतृत्व दिल्ली के प्रसिद्ध गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट डॉ दिनेश गर्ग ने किया। उन्होंने ईयूएस प्रक्रिया की बारीकियों को विस्तार से समझाया और लाइव डेमो के माध्यम से प्रतिभागी चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया। मौके पर रांची की गैस्ट्रो विशेषज्ञ डॉ जयंती घोष, डॉ अखिलेश यादव और डॉ अनिकेत अग्रवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...