नई दिल्ली, जून 2 -- IPL 2025 Orange Cap Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला खेला जा चुका है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में सूर्यकुमार ने कुछ रन जरूर बनाए। लेकिन वह इतना रन नहीं बना पाए कि साई सुदर्शन का सिंहासन हिला पाएं। वहीं, पर्पल कैप भी अभी प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर ही सजी हुई है। पंजाब और एमआई के बीच मैच में ट्रेंट बोल्ट के पास मौका था कि वह प्रसिद्ध से आगे निकलें। लेकिन इस मैच में बोल्ट का जादू चल नहीं पाया। अब मुंबई की टीम आईपीएल से बाहर हो चुकी है। ऐसे में बोल्ट के विकेटों की संख्या भी नहीं बढ़ेगी। क्या है बल्लेबाजों का हालअगर ऑरेंज कैप लिस्ट की बात करें तो यहां पर अभी भी गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन नंबर वन पर मौजूद हैं। सुदर्शन के खाते में 15 मैचों में 759 रन हैं। वहीं, दूसरे नं...