नई दिल्ली, मई 28 -- IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 70वां मैच खेल गया। यह मौजूदा सीजन का आखिरी लीग मैच था। आरसीबी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में सीट कंफर्म की। यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। आरसीबी ने 228 रनों का टारगेट 8 गेंद बाकी रहते चेज किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक देखने को मिली। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर टॉप-5 में एंट्री कर ली है। कोहली के खाते में फिलहाल 13 मैचों में 602 रन हो गए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 30 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा यशस्वी छठे स्थान पर खिसके गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में...