नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रनों से मात दी। एक समय जीत की ओर बढ़ रही आरआर की कहानी आखिरी दो ओवर में पलट गई। आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 205/5 का स्कोर बनाने के बाद आरआर को 194/9 पर रोक दिया। आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 70 रन बनाए। कोहली को इस पारी का ऑरेंज कैप की रेस में तगड़ा फायदा मिला है। उन्होंने निकोलस पूरन (377), सूर्यकुमार यादव (373), जोस बटलर (356) को पछाड़ दिया है। कोहली ने आठवें से सीधे दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है। कोहली ऑरेंज कैप छीनने से महज 26 रन दूर हैं, जो फिलहाल गु...