नई दिल्ली, मई 25 -- IPL 2025 Orange Cap List: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज कैप की रेस शुरुआत से ही दिलचस्प रही है। हालांकि, इस कैप पर ज्यादातर समय टॉप के 5 खिलाड़ियों का ही कब्जा रहा है, जिनमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल दो ऐसे नाम हैं, जिनके बीच लगातार इस कैप को लेकर रस्साकशी रही है। यहां तक कि GT vs CSK मैच से पहले साई सुदर्शन शीर्ष पर थे, लेकिन मैच में गिल उनसे आगे निकल गए। हालांकि, बाद में सुदर्शन ने फिर से ऑरेंज कैप अपने पास खींच ली। ऐसे में जान लीजिए कि इस समय शीर्ष 10 में कौन-कौन शामिल है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच ऑरेंज कैप को लेकर रेस लगी हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब दोनों ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 638 रनों के साथ साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्डर थे। हालांकि, जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी तो शुभम...