नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- CMF Headphone Pro India Launch Date: स्टाइलिश लुक और डिजाइन वाले हेडफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। नथिंग का सबब्रांड सीएमएफ अब हेडफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने एक एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि CMF Headphone Pro भारत में 29 सितंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने अपने अपकमिंग ओवर-द-ईयर हेडफोन के डिजाइन का भी टीजर जारी किया है, जिससे हिंट मिलता है कि यह दो कलर्स में आएगा। सीएमएफ अपने नए ऑडियो डिवाइस को ऑरेंज और ब्लू कलर में पेश कर सकता है। कंपनी ने "रीमिक्स एवरीथिंग" टैगलाइन के साथ टीजर जारी किया है। ऐसा लगता है कि हेडफोन में गाने की आवाज कम-ज्यादा करने के लिए एक व्हील और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा।कंपनी ने दिखाई CMF Headphone Pro की झलक एक्स (पूर्व में ट्विट...