कानपुर, नवम्बर 21 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट प्रतियोगिता में केसीए ऑरेंज एकादश ने केसीए ब्लू एकादश को पांच विकेट से शिकस्त दी। अर्धशतकीय पारी व एक विकेट लेने के लिए वर्षा शर्मा को प्लेयर ऑफ द वुमन चुना गया। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मैच में केसीए ब्लू एकादश ने 35 ओवर में नौ विकेट बनाए। अंजलि रावत (45), स्नेहा (23) रन बनाए। वहीं सिद्धि मिश्रा तीन, पूजा यादव दो और वर्षा शर्मा ने एक विकेट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी ऑरेंज एकादश ने 28.1 ओवर में पांच विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जीत में वर्षा शर्मा (71), हर्षिता (13) का अहम योगदान रहा। गेंदबाजी में एंजलिना वर्मा ने तीन विकेट चटकाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...