बोकारो, नवम्बर 19 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। दि ऑरिएंटल पब्लिक स्कूल न्यू सिजुआ के विद्यार्थियों का एक दल जनजातीय गौरव पखवारे में एक जनजातीय गांव का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंनें ग्रामीणों के रहन-सहन, व्यवसाय,शिक्षा आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के अतिरिक्त आज के परिवेश में उनके जीवन स्तर में किस तरह का बदलाव आया है। इसकी जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण विद्यालय के वरीय शिक्षक रब्बानी अंसारी व पंकज कुमार के नेतृत्व में संचालित की गई। इसमें विद्यालय प्रबंधन के प्रतिनिधि मल्लिक अंसारी का विशेष सहयोग रहा। प्रचार्या माधवी श्रीवास्तवा ने कहा इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को न केवल व्यवहारिक ज्ञान मिलता है बल्कि समाज के विभिन्न समुदाय से जुड़ने का अवसर मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...