नई दिल्ली, फरवरी 13 -- सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का दबदबा बना हुआ है। खासकर नया मॉडल आने के बाद इसकी डिमांड में गजब का इजाफा देखने को मिला है। डिजायर पिछले महीने सेडान सेगमेंट में नंबर-1 रही। इसकी 15,383 यूनिट बिकीं। टॉप-10 की लिस्ट में कोई दूसरी सेडान इसके आसपास भी नहीं रही। इन सेडान की लिस्ट में जिन्हें जगह मिली है उसमें हुंडई, होंडा, स्कोडा, टाटा के मॉडल भी शामिल रहे। डिजायर मारुति के पोर्टपोलियो की पहली ऐसी कार भी है जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए है। चलिए एक बार टॉप-10 सेडान की लिस्ट पर नजर डालते हैं। जनवरी 2025 की टॉप-10 सेडान सेल्स की बात करें तो मारुति डिजायर की 15,383 यूनिट, हुंडई ऑरा की 5,388 यूनिट, होंडा अमेज की 3,591 यूनिट, फॉक्सवैगन वर्टूस की 1,...