लखनऊ, अगस्त 10 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। एक ऑयल कंपनी के मालिक अनस आदम ने पश्चिम बंगाल निवासी पानु गोपाल कुंडू और आकाशी फर्म के मालिक पल्लब कुंडू पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। अनस आदम आशियाना के सेक्टर-एच निवासी हैं और शांति नगर स्थित कान्हा जी इंटर नेशनल प्राइवेट लिमिटेड ऑयल कंपनी के मालिक हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में अनस आदम ने बताया कि पानु गोपाल कुंडू और पल्लब कुंडू ने उनकी कंपनी का सीएसए बनने का प्रस्ताव दिया था। 21 जून 2023 को पल्लब कुंडू लखनऊ आए और कंपनी के साथ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। एग्रीमेंट के अनुसार, कुंडू को प्रतिमाह 25 टन माल कंपनी से लेना था। कुंडू ने 17 अगस्त 2023 को 25 टन माल का ऑर्डर दिया, जिसकी कुल कीमत 28.40 लाख रुपये थी। कुंडू ने टोकन राशि के रूप में 12.81 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन शेष राशि क...