नई दिल्ली, जुलाई 20 -- अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 262 वर्कपर्सन्स पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह एक शानदार अवसर है उन युवाओं के लिए जो 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन जैसी शैक्षिक योग्यता रखते हैं और तेल क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक में काम करना चाहते हैं।इन पदों पर है भर्तियां ऑयल इंडिया वर्कपर्सन्स भर्ती 2025 के तहत ग्रेड III, V और VII के अंतर्गत कुल 262 पद भरे जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 18 अगस्त 2025 रात 11:59 बजे तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 38 वर्ष होनी चाहिए...