नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ऑयल इंडिया लि. और हिंदुस्तान कॉपर लि. ने तांबा सहित महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के अन्वेषण एवं विकास में सहयोग के लिए शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। ऑयल इंडिया ने एक बयान में यह जानकारी दी। दोनों कंपनियों की यह पहल महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के स्रोत में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। बयान के अनुसार, ऑयल इंडिया और एचसीएल की साझेदारी, तांबा और संबंधित खनिजों सहित महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों में भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...