नई दिल्ली, अगस्त 24 -- ऑयली स्किन अधिक सेंसिटिव होती है, इनपर आसानी से पिंपल निकल आते हैं। ऐसे में इनका अधिक ध्यान रखना चाहिए। विशेष रूप से सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आते वक्त। ऑयली स्किन चिपचिपी होती है, जिसकी वजह से अधिकतर लोग सनस्क्रीन अप्लाई करना स्किप कर देते हैं। सनस्क्रीन अप्लाई न करना एक बड़ी भूल हो सकती है। सूरज के हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से त्वचा अधिक ऑयल प्रोड्यूस करती है, साथ ही अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। त्वचा पर जलन, रेडनेस और इरिटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई ऐसे सनस्क्रीन विकल्प हैं, जिन्हें खासकर ऑयली स्किन के लिए तैयार किया गया है। जो न केवल आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करते हैं, बल्कि एक्सेस ऑयल को कंट्रोल कर त्वचा को चिपचिपा नहीं होने देते। यहां ऑयल...