सुपौल, नवम्बर 9 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। छातापुर विधानसभा के ऑब्जर्वर सह आईएएस सौमित्र शंकर सेन गुप्ता ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। चार या उससे अधिक बूथ वाले स्थानों पर पहूंचे ऑब्जर्वर ने तैयारी का जायजा लेते कई आवश्यक निर्देश दिए। ऑब्जर्वर के साथ बीडीओ डा राकेश गुप्ता सहित क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारी भी थे। ऑब्जर्वर ने उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनसार स्थित बूथ संख्या 407,408,409 उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी, सरदार टोला स्थित बूथ संख्या 402,403, 404 कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर स्थित बूथ संख्या 398,399,400,401 आदि बूथों पर पहूंचकर मतदान की तैयारी से अवगत हुए। इस दौरान ऑब्जर्वर ने छात्रों को बांटे गए संकल्प पत्र को लेकर सभी एचएम से आवश्यक जानकारी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.