अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या,संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के आब्जर्वर कुणाल ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ शुक्रवार को तहसील मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत कुचेरा पहुंचकर एसआईआर की हकीकत जानी। उन्होंने बूथ संख्या 326,327,328,329 के सुपरवाइजर व बीएलओ से प्रक्रिया के बारे पूंछताछ कर प्रगति व प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर मौजूद बीएलओ ने बताया कि घरों में आई हुई नई बहुओं के विवरण एकत्रित करने में कठिनाई आ रही है। इस पर आब्जर्वर ने उनके मायके वालों व वहां के बीएलओ से संपर्क पर प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। इसके बाद पूरे बख्ती गांव में मृतक राम अचल के घर पहुंचकर,उनके पौत्र राम सिंह यादव से बातचीत की। कुचेरा में मृतक मुन्नी देवी के घर पहुंचकर उनके पुत्र रामनाथ कौशल से जानकारी ली तथा मृतक अ...