भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। समीक्षा भवन में बुधवार को ईवीएम कमिशनिंग के दौरान खराब हुए बीयू, सीयू एवं वीवीपीएटी के बदले उतनी ही संख्या में बीयू, सीयू और वीवीपीएटी का रेंडमाइजेशन किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा सभी सातों विधानसभा के प्रेक्षकगण, निर्वाची पदाधिकारी और संबंधित अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। मीडिया कोषांग से बताया गया कि बिहपुर के लिए 4 बीयू, 12 सीयू एवं 38 वीवीपीएटी, गोपालपुर के लिए एक बीयू, 10 सीयू एवं 29 वीवीपीएटी, पीरपैंती (अजा) के लिए 3 बीयू, 10 सीयू एवं 52 वीवीपीएटी, कहलगांव के लिए 6 बीयू, 23 सीयू एवं 45 वीवीपीएटी, भागलपुर के लिए 11 बीयू, 10 सीयू एवं 47 वीवीपीएटी, सुल्तानगंज के लिए 5 बीयू, 14 सीयू एवं 48 वीवीपीएटी एवं नाथनगर के लिए 5 बीयू, 25 सीय...