हाथरस, सितम्बर 13 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाददाता। पितृपक्ष में बिक्री कम होने से सोने व चांदी के भाव में कमी आ जाती है, लेकिन इस वर्ष ऑफ सीजन में भी कीमतों में बढ़त जारी है। महज चार दिन में भाव प्रति दस ग्राम 22 सौ रुपये बढ़ गए हैं। कारोबारियों की मानें तो सात अगस्त को दस ग्राम सोना 98 हजार दो सौ रुपये बिका था। महज चौबीस घंटे बाद आठ अगस्त को 33 सौ रुपये का उछाल के साथ एक लाख एक हजार पांच सौ रुपये पहुंच गया। माह बार करीब 11 रुपये की बढत के साथ दस ग्राम सोना बुधवार को एक लाख 12 हजार तीन सौ रुपये और बृहस्पतिवार को एक लाख 12 हजार आठ सौ रुपये बिका। सोने की कीमतो में लगातार उछाल से कारोबारी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि बढती कीमतों के चलते छिटपुट पर असर पड़ा है। पितृपक्ष में समृद्धि की सामग्री खरीदने से लोग परहेज करते हैं। बिक्री कम होने की वज...