पाकुड़, नवम्बर 6 -- लिट्टीपाड़ा। एसं। झारखंड सरकार के खाद्य सार्जनिक वितरण व उपभोगता मामले विभाग के निदेशक दिलीप तिर्की ने गुरुवार को जेएसएफसी गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड परिसर में स्थित अनाज गोदाम में योजना वाइज अनाज भंडारण की जानकारी सहायक गोदाम प्रबंधक कुंदन कुमार से लिया। निदेशक ने अनाज रख रखाव में अनियमित देख कर नाराज हुए। उन्होंने अनाज के बोरे को जमीन पर प्लास्टिक या दरी के ऊपर रखने का हिदायत दिया। आगे से अनाज रखाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं गोदाम में भंडारित अनाज को मद वार स्टॉक से मिलान किया। उन्होंने इनवाद तथा सेल रजिस्टर का भी अवलोकन किया। जेसलपीएस के दीदियों द्वारा डाकिया योजना के अनाज का पेकिटिंग की जानकारी एमओ राजेश हांसदा से लिया। उसके बाद भरत सोरेन के राशन दुकान का जांच किया। उन्होंने योजना पट व ला...