नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Computer Monitor: कंप्यूटर मॉनिटर, टीवी की स्क्रीन जैसी होती है, लेकिन इसे खासतौर से कंप्यूटर के लिए बनाया जा सकता है। मॉनिटर अलग-अलग साइज और क्वालिटी में मिलते हैं, जैसे HD, Full HD और 4K आदि। इन पर हम पढ़ाई, ऑफिस का काम, मूवी, गेमिंग, एंटरटेटनमेंट जैसे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं। आपको बस इसे सीपीयू से कनेक्ट करना होता है। मार्केट में स्लिम और लाइटवेट मॉनिटर्स मौजूद हैं और इनमें से कई तो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप वॉल माउंट भी कर सकते हैं। इसकी कीमत 2,599 रुपये है। यह 19 इंच HD मॉनिटर है। इसमें 1440x900 का HD रेजोल्यूशन दिया गया है, जो साफ और शार्प पिक्चर क्वालिटी देता है। इसका 16:10 आस्पेक्ट रेशियो मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा है। इसमें HDMI और VGA दोनों पोर्ट्स मौजूद हैं, जिससे इसे नए और पुराने दोनों डिवाइस ...