गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर सिटी की सड़कों पर रफ़्तार का जुनून एक बार फिर एक मासूम जिंदगी पर भारी पड़ गया। सेक्टर-62 स्थित एआईपीएल बिजनेस मॉल के सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही युवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती करीब 15 से 20 मीटर दूर जाकर गिरी। गंभीर रूप से घायल युवती फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। राइड बुक करते समय हुआ हादसा पीड़िता की पहचान संजू के रूप में हुई है, जो सेक्टर-62 स्थित थर्ड वेव कॉफी रेस्टोरेंट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 24 दिसंबर की रात करीब अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद संजू सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने के लिए कैब या ऑटो बुक कर रही थी। इसी दौरान सेक्टर-4/7 की ओर से आ रही एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार बाइक ने उसे सीधे टक्क...