नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने हाल ही में अपने अधिकारिक अकाउंट पर नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में गिल बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंग्लैंड दौरे पर रवाने होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले का है। वीडियो में गिल बताते हुए नजर आ रहे हैं कि वह तीसरी बार बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में पहुंचे हैं और यहां उन्हें ऑफिस वाली फीलिंग आ रही है जिसके वह आदि नहीं हैं। बता दें, 20 जून से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड की उड़ान भर चुकी है। यह भी पढ़ें- CA ने चुनी WTC 2025 की बेस्ट प्लेइंग XI, कोहली नहीं.इन 2 भारतीयों को मिली जगह शुभमन गिल ने कहा, "तो हम बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हैं, मैं यहां तीसरी बा...