नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बेंगलुरू में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक ऑफिस में साथ काम करने वाले दो लोगों के बीच की लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई की एक ने दूसरे की डंबल मारकर हत्या कर दी। पुलिस के के मुताबिक डेटा डिजिटल बैंक नामक कंपनी में नाइट शिफ्ट में मौजूद दो सहकर्मियों के बीच में लाइट का स्विच बंद करने को लेकर हुए विवाद में चित्रदुर्ग निवासी 41 वर्षीय भीमेश बाबू की मौत हो गई है। इसके बाद विजयवाडा निवासी आरोपी सोमला वामशी (24) ने पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक और आरोपी बेंगलुरू के एक किराए के ऑफिस में डेटा डिजिटल बैंक नाम से एक रोजाना के फिल्म शूटिंग वीडियो कंपनी में काम करते थे। नाइट शिफ्ट के दौरान यह दोनों ही ऑफिस में मौजूद थे। काम करते वक्त रात में करीब 1:30 बजे इन दोनों के बीच में ...