नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना पंसकुरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अस्पताल में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करती है और महिला वार्ड अटेंडेंट है। उसने आरोप लगाया कि जहीर अब्बास खान नाम का सुविधा प्रबंधक उसे अपने कार्यालय में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसने उसे किसी को न बताने की धमकी दी। युवती ने शिकायत में कहा कि आरोपी पहले भी ऐसा कर चुका है और उसने शिकायत करने पर जान से मारने और नौकरी से ...