नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अधिकांश पढ़ी-लिखी और करिअर पसंद महिलाएं नौकरी से ज्यादा परिवार, रिश्तों और बच्चों को प्राथमिकता देती हैं। हाल ही में हुए अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है। अमरीकी सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से जुलाई के बीच दो लाख, पच्चीस हजार से अधिक उच्च पदों पर काम करने वाली स्त्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें से कुछ व्यवसाय करना चाहती हैं, तो लगभग 48 प्रतिशत अपने घर-परिवार को ज्यादा वक्त देना चाहती हैं। इस ट्रेंड के बारे में अध्ययन में शामिल कैटी के. कहती हैं, 'महामारी के बाद महिलाओं ने अपने करिअर को नई निगाह से देखना शुरू कर दिया है। लगभग 45 प्रतिशत औरतें वर्क फ्रॉम होम करना चाहती हैं और 34 प्रतिशत औरतें मानती हैं कि उन्हें तनावपूर्ण जिंदगी नहीं जीनी।' इन आंकड़ों क...