नई दिल्ली, मार्च 2 -- एक सही शू आपके आउटफिट के लुक को और शानदार बना देता है। यही वजह है कि महिला हो या पुरुष आपके आउटफिट को परफेक्ट लुक देने के लिए एक परफेक्ट फॉर्मल शू चुनना जरूरी है। जब भी फॉर्मल शूज की बात आती है तो महिलाओं के सामने काफी लिमिटेड ऑप्शन होते हैं। इसमें पंप्स और ब्लॉक हील्स जैसे ऑप्शन ही नजर आते हैं। तो अब आप अपने लिए शानदार डेली कॉरपोरेट फुटवियर कैसे चुनेंगी? इसी सवाल का जवाब देने में हम आपकी मदद करेंगे। सबसे पहले अपने लिए सही शूप पेयर चुनने के लिए आपको अपने पैर की जरूरतों के बारे में पता होना चाहिए। मसलन सबसे पहली चीज है कि पूरे दिन पहनने के हिसाब से शू पेयर कम्फर्टेबल होना चाहिए। दूसरा ये हाई क्वालिटी मैटेरियल से बना होना चाहिए। प्रीमियम क्वालिटी मैटेरियल और स्टिचेस ये सुनिश्चित करते हैं कि ये शू कम समय में ही खराब नही...