नई दिल्ली, जुलाई 9 -- सारा अली खान अपनी फिल्म मेट्रो इन दिनों में अपनी परफार्मेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं बैक टू बैक मूवी के प्रमोशन के लिए रेडी उनके कंफी और स्टाइलिश लुक्स गर्ल्स को भी इंप्रेस कर रहे हैं। अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो सारा अली खान के ये 3 कंफी लुक्स से जरूर रिलेट कर रही होंगी। जिसे आप रीक्रिएट कर बॉस लेडी लुक पा सकती हैं।बेज कलर पावर सूट सारा अली खान का लेटेस्ट लुक स्टाइलिश होने के साथ ही बॉस लेडी लुक देने के लिए परफेक्ट है। वेस्टलाइन पर बनी प्लीट्स डिजाइन और बटन डाउन होने के साथ स्लीवलेस वेस्ट कोट टॉप अट्रैक्टिव दिख रहा है जिसे सारा ने मैचिंग ट्राउजर के साथ पेयर किया है। वहीं इस सिंपल क्लासी लुक को सारा ने ब्राउन शेड लिपकलर और ग्लॉसी मेकअप के साथ ब्यूटीफुल ब्रेसलेट के साथ पेयर किया है।डेनिम ऑन डेनिम को-आर्ड सेट ...