नई दिल्ली, जून 25 -- फैशन की दुनिया में आए दिन नए-नए ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं और अपने वर्कप्लेस के लिए एक एलिगेंट और फेमिनिन लुक चाहती हैं तो ये टॉप 5 ट्रेंडिग और फैंसी काउल नेक टॉप आपकी पसंद और वार्डरोब का हिस्सा बन सकते हैं। इन स्टाइलिश और फैंसी काउल नेक टॉप की खासियत यह है कि इनका फैशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। आप इस तरह के खूबसूरत काउल नेक टॉप को ऑफिस,पार्टी या फिर कैज़ुअल आउटिंग करते समय वियर कर सकती हैं। काउल नेक टॉप की खूबसूरत और स्टाइलिश नेकलाइन, इन्हें बाकी टॉप से अलग और यूनिक लुक देती हैं। इसके अलावा काउल नेक टॉप जींस और ट्राउजर के साथ पहना हुआ हर बॉडी टाइप पर सूट करता है।सिल्क और साटन काउल नेक टॉप सिल्क और साटन फेब्रिक वाले काउल नेक टॉप अपनी चमक और सॉफ्टनेस बनाए रखते हैं। जिसकी व...