दरभंगा, फरवरी 13 -- दरभंगा बार एसोसियेशन के पदाधिकारी (ऑफिस बियरर) एवं कार्यकारिणी सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार झा ने बताया कि आगामी 22 मार्च को मतदान एवं 23 मार्च को मतगणना होगी। श्री झा ने बताया कि सभी पदों के लिए नामांकन 28 फरवरी से तीन मार्च तक अपराह्न 12 बजे से तीन बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच चार मार्च व नामांकन वापस लेने की तिथि पांच मार्च निर्धारित की गई है। श्री झा ने बताया कि 22 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। 23 मार्च को प्रात: नौ बजे से मतगणना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...