नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- आजकल ज्यादातर लोग ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान रहते हैं। सहकर्मियों की जलन, बॉस की पक्षपात, पीठ पीछे साजिश या क्रेडिट छीनना - ये सब मन को अशांत कर देते हैं। काम का तनाव अलग और पॉलिटिक्स अलग से दुख देती है। वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री हित प्रेमानंद जी महाराज अपने सत्संगों में बार-बार कहते हैं कि ऑफिस पॉलिटिक्स भी कलियुग का हिस्सा है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। महाराज जी कहते हैं कि 'जो जलता है, वह खुद जल रहा है। आप अपना काम ईमानदारी से करो और राधा नाम में लग जाओ।' ऑफिस पॉलिटिक्स से मुक्ति का सबसे बड़ा उपाय है भक्ति और मन की शांति। आइए महाराज जी के उपदेशों से जानते हैं इसके सरल उपाय।गुस्सा और बदले की भावना त्यागें प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि ऑफिस में कोई साजिश करे या क्रेडिट छीने, तो गुस्सा मत करें। गुस्सा...