नोएडा, मई 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-34 स्थित अरावली अपार्टमेंट निवासी युवती तीन दिन पहले घर से ऑफिस के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी। मां ने पंजाब के गुरदासपुर निवासी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और बात न मानने पर पंजाब के आतंकवादियों से हत्या कराने की धमकी देने के आरोप में सेक्टर-24 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एमबीए करने के बाद दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कंपनी में काउंसलर है। इससे पूर्व बेटी उत्तम नगर में कोचिंग करने जाती थी। जहां पर उसकी मुलाकात पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी सुशांत से हुई। आरोपी ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर नए-नए लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। उसकी बेटी की इच्छा के विरुद्ध शादी करने के लिए दबाव बनाया। उसकी बेटी ने उसके हथकंडे से परेशान होकर उसके साथ दोस्ती करने से...