नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- आधुनिक वर्कप्लेस सिर्फ अच्छे काम की ही मांग नहीं करता, बल्कि अपने कर्मचारियों से यह अपेक्षा भी रखता है कि वे गरिमामय भी दिखें। आपके कपड़े इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जहां सबसे जरूरी भूमिका निभाते हैं, वहीं आपके द्वारा पहने जाने वाले जेवर और एक्सेसरीज आपकी स्टाइल और प्रोफेशनलिज्म को एक अलग आयाम देते हैं। ऑफिस में अपनेे लुक को बेहतर बनाने में जेवर अहम भूमिका निभाते हैं, बस आपको सही जेवर के चुनाव का तरीका मालूम होना चाहिए। ऑफिस के लिए जेवर चुनते वक्त किन बातों का रखें ध्यान ताकि आपका प्रोफेशनल लुक और निखरे, आइए जानें :कैसा है ऑफिस का माहौल ऑफिस के लिए तरह-तरह के जेवर और एक्सेसरीज की खरीदारी करने से पहले अपने ऑफिस के माहौल और ड्रेस कोड को समझना जरूरी है। कुछ ऑफिस में एक तयशुदा फॉर्मल ड्रेस कोड होता है, वहीं कुछ अपने ...