वरिष्ठ संवाददाता, नवम्बर 25 -- यूपी के मुरादाबाद में एक कार शोरूम के मैनेजर को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण करने के बाद दस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। आरोपियों ने 83 हजार रुपये की रकम वसूल भी कर ली। पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर मैनेजर को बरामद कर लिया है। इस कांड की मुख्य आरोपी हापुड़ की रहने वाली है। उससे मैनेजर की मुलाकात उसी के ऑफिस के एक कर्मचारी ने कराई थी। उसने अपनी एक दोस्त को अपने प्लान में शामिल किया। फिर उसके पति और भाई से मैनेजर को किडनैप करा दिया। मूल रूप से बरेली के रहने वाला पीड़ित शख्स मुरादाबाद के मझोला में दिल्ली रोड स्थित एक कार शोरूम में बॉडी शॉप मैनेजर हैं और पत्नी-बच्चों समेत वहां के मंगूपुरा में किराये पर रहता है। उसके तहेरे भाई ने शनिवार देर रात मझोला थाने में उसके अपहरण की सूचना दी। बताया कि ...