पीलीभीत, सितम्बर 7 -- ऑफिसर कॉलोनी में अभी पानी भरा हुआ है। आलम यह है कि जगह जगह जलभराव की स्थितियों से निपटने के लिए अब जिले में कई जगह मोटर पंप की डिमांड बढ़ गई है। अधिकारी पिछले काफी दिनों से अपने घरों से इतर ठिकाना बनाए हुए हैं। हालांकि अपने अपने आवासों पर लौटने के लिए जद्ददोहद में है। पिछले दिनों बारिश के बाद उत्तराखंड के बनबसा और जिले में ही स्थित दियूनी बैराज से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया था। इसके बाद शारदा नदी और शहर की देवहा व खकरा नदी में उफान आ गया था। लगातार पानी बढ़ने की वजह से एडीएम से लेकर एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट से लेकर अन्य जिला स्तरीय अधिकारियो को अपने आवास छोड़ कर परिवार के साथ दूसरी जगह ठिकाना बनाना पड़ा था। लगातार जलभराव के चलते प्रवेश द्वार तक में पानी भरा है जबकि आवासों के अंदर तो और भी भयावत लहरे हैं।

हिंदी ...