बेगुसराय, अक्टूबर 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के वार्ड-28 लोहियानगर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित पोखर में अधिक पानी होने से छठव्रतियों के लिए यह खतरनाक बना हुआ है। पोखर में बनी सभी सीढ़ियां फिलहाल पानी के नीचे है। समय रहते पोखर से पानी नहीं निकाला गया तो छठव्रतियों के लिए छठपूजा करना मुश्किल होगा। इसके अलावा ऑफिसर कॉलोनी के जिन घरों में पूजा-अर्चना होती है, पूजा समाप्त होने के बाद पूजन कचरे को इसी पोख में गिराया जाता है। लोगों में ऐसी धारणा बन गई है कि पूजा के बाद पूजन सामग्री को इधर-उधर न फेंककर साफ पोखर या नदियों में गिराने पर ही पूजा कराने का फल मिलता है। वर्तमान में पोखर का पानी भी गंदा हो चुका है। पोखर में स्थायी बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं है। इससे यह घाट और खतरनाक बना रहता है। इस घाट पर छठ पूजा के लिए ऑफिसर कॉलोनी के अलावा बाघ...