धनबाद, नवम्बर 8 -- झरिया, प्रतिनिधि बस्ताकोला क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को प्रबंधन ने सीएसआर के तहत दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया। एचआईवी एड्स रिचार्ज एंड केयर सेंटर के देखरेख में लगे शिविर में 3500 लोगों का जांच की गई। नि:शुल्क दवा व चश्मा वितरण किया गया। नेत्र, त्वचा, मधुमेह, स्त्री रोग से संबंधित अधिक मरीज पहुंचे थे। शिविर की प्रोजेक्ट हेड योगिता बोरकर ने बताया कि दो दिनों तक शिविर चलेगा। रिसर्च सेंटर के चेयरमेन डॉ. धर्मेंद्र कुमार, स्वतंत्र निदेशक सह सीएसआर बीसीसीएल कमेटी चेयरमेन डॉ. अरुण कुमार उरांव, जीएम सीएसआर कोयला भवन कुमार मनोज, बस्ताकोला महाप्रबंधक प्रणव दास , प्रबंधक अभिजीत मिश्रा, मनोरंजन सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...