महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर के ऑफिसर्स कॉलोनी में 22 वर्षीय युवक का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला। इससे सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान जय कुमार उर्फ अन्नू पुत्र मदन (22) के रूप में हुई । बताया जा रहा है कि जय कुमार ने बुधवार को अपने पिता मदन से पैसा मांगा था। पिता ने उसे पांच सौ रुपये दिए, जिसके बाद वह बाजार गया और वापस आकर कमरे में जाकर सो गया। परिवार के लोग जब दोपहर करीब 2 बजे उसे जगाने गए तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा खोला गया तो जय कुमार फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़ा बेटा थ...