सिमडेगा, अगस्त 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि।शहरी क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लोनी के पास बना पुलिया इन दिनों काफी जर्जर हो गया है। समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो जर्जर पुलिया के कारण यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। बताया गया कि यहां बने पुलिया का छड़ निकल गया है। साथ ही पुलिया की ढ़लाई टूटने लगी है। ढ़लाई टूटने के कारण पुलिया के एक किनारे में छेद हो गया है। जहां से गुजरने के दौरान चार पहिया, दो पहिया, ऑटो एवं साईकिल चालक भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि इस पुलिया से होकर गोतरा नयाटोली, सामटोली से ठाकुरटोली, प्रिंस चौक होते हुए कई मुहल्ले के हजारो लोग गुजरते हैं। इन मुहल्ले के हजारों छात्र-छात्राएं भी रोजाना इसी रास्ते से होकर आते जाते हैं। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय से होते हुए सुंदरपुर और पाकरटांड़ प्रखंडवासी भी काफी संख्या में रोज...