पटना, जून 7 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में निर्माणाधीन ऑफिसर्स इनक्लेव का कार्य जल्द पूरा करने को कहा है। वे शनिवार को इसका निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उन्होंने 10 मंजिला भवन का जायजा लिया। 9वें फ्लोर पर बने फ्लैट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किचन, स्टोर रूम, ड्राइिंग रूम, डायनिंग रूम, बेडरूम को देखा। इसके पश्चात वे छत पर गये और छत से पूरे परिसर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे परिसर को साफ-सुथरा एवं हरा-भरा रखें। छत पर सोलर प्लेट लगाएं ताकि सौर ऊर्जा का उत्पादन हो सके और यहां की बिजली की जरूरतों को भी पूर्ण किया जा सके। अधिकारियों से कहा कि भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें ताकि इसमें अधिकारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि फ्लैट के आगे जब पार्क बन जाएगा तब इस क्षेत्र का दृश्य और सुंदर लगे...