आगरा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 12 से 14 अक्टूबर तक 41वीं ऑफिशियल उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता कैडेट, सीनियर, बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग में होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा आगरा की ओर से सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी नवंबर माह में बरेली में होने वाली 41वीं ऑफिशियल राष्ट्रीय कैडेट एवं सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...