बोकारो, फरवरी 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने मार्च माह के प्रथम सप्ताह में जैनामोड़ चौक पर प्रस्तावित ऑफ़-साईट माक ड्रिल की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर डीटीओ वंदना शेजवलकर, जिला अग्निशामन पदाधिकारी भगवान ओझा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, कारखाना निरीक्षक समेत विभिन्न पीएसयू व निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सड़क दुघर्टना की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण व प्रबंधन के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के समन्वय से टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इसमें एजेंडा वार जिला परिवहन पदाधिकारी व जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। मॉकड्रिल में सभी सुरक्षा मानकों,आपदा प्रबंधन के नियमों का पालन करने को ...