शामली, सितम्बर 24 -- एडेड माध्यमिक विद्यालयों में ऑफलाइन स्थानांतरण फाइलों के अनुमोदन में हो रही देरी को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और नौकरशाही की लालफीताशाही के कारण अब तक स्थानांतरण फाइलों पर अनुमोदन नहीं हो सका है। उनका कहना है कि यह देरी शिक्षकों के हितों की अनदेखी है और सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। उन्होने बताया कि स्थानांतरण नीति-2025 के अंतर्गत ऑफलाइन स्थानांतरण फाइलों का अनुमोदन माध्यमिक शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक...